श्रीगंगानगर , जनवरी 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कार के बिजली के खंभे से टकराने से दो युवक बाल- बाल बच गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर नंबर सात, कबीर वाटिका द्वितीय के पास वाली एक गली में सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा में जाकर बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। इससे खंभा उखड़कर कार के ऊपर गिर गया, लेकिन सौभाग्यवश कार में करंट नहीं फैला, इससे कार में सवार दो युवक बाल-बाल बच गये।
घटना के बाद दोनों युवक कार से निकलकर फरार हो गये। कार दिल्ली की बतायी गयी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित