जयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में जयपुर में निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर किशनपोल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश जाखड़ ने एक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को निलम्बित करदिया है।
श्री जाखड़ ने मंगलवार को बताया कि मुख्य अभियंता प्रशासन, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में कनिष्ठ सहायक केहुल को बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उसे कार्यग्रहण के आदेश दिये गये, लेकिन केहुल ने कार्यग्रहण नहीं किया और न ही कोई कारण बताया।
उन्होंने बताया कि इस पर उसे नोटिस जारी करके पुनः कार्यग्रहण करने का आदेश दिया गया, लेकिन उसने फिर आदेश की अवहेलना करते हुए कार्यग्रहण नहीं किया, न ही कोई स्पष्टीकरण दिया। इस पर उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित