मुंबई , अक्टूबर 11 -- हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा ने ब्रांड एंबेसडर कार्तिक आर्यन के साथ नयी 'यारों वाली बात 2.0' कैंपेन के ज़रिये दोस्ती के 'पहली बार' वाले पलों का जश्न मनाया।

हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा ने पब्लिसिस ग्रुप इंडिया की टीम स्पिरिट के साथ मिलकर अपना नया कैंपेन 'यारों वाली बात 2.0' लॉन्च किया है। यह अभियान ब्रांड की उस मूल भावना का विस्तार है, जो यारी और दोस्ती के जश्न को केंद्र में रखती है। कैंपेन का विषय है, " करो कुछ पहली बार, जब साथ हों यार', जो दोस्तों के साथ साझा किये गये उन खास 'पहली बार' वाले पलों को दर्शाता है, जो यादों में बदल जाते हैं, कहानियों में दोहराये जाते हैं और दोस्ती को और गहरायी देते हैं। यह अभियान मैकडॉवेल्स सोडा को एक ज़िंदादिल, प्रेरणादायक और लोगों को जोड़ने वाले ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करता है, जो हर दोस्ती में नयी ऊर्जा और अपनापन जोड़ता है।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कार्तिक अपने एक झिझकते हुए दोस्त को प्रेरित करता है कि वह कुछ नया करने की हिम्मत करे, जो उसने पहले कभी नहीं किया। यह दृश्य दोस्ती से मिलने वाले आत्मविश्वास और साहस का प्रतीक है। इसके बाद एक जोशीला और मनोरंजक वीडियो दिखाया गया है, जिसमें कार्तिक इतिहास के कुछ प्रसिद्ध 'पहली बार' वाले पलों जैसे चांद पर पहुंचना या सोशल मीडिया का आविष्कार को दोस्ती की ताकत के ज़रिये नये और मज़ेदार अंदाज़ में प्रस्तुत करते हैं। ये हल्के-फुल्के, हास्यपूर्ण दृश्य फिल्म को जीवंत बनाते हैं और यह संदेश देते हैं कि जब दोस्त साथ हों, तो असंभव भी संभव हो जाता है।

कार्तिक आर्यन ने कहा, " मैकडॉवेल्स सोडा के साथ मेरा सफर हमेशा यारी के जादू को सेलिब्रेट करने का रहा है। 'यारों वाली बात 2.0' को खास बनाता है कि दोस्तों के साथ बिताये गये पल हमें बदल देते हैं। वे हमें हिम्मत देते हैं, हमारे भीतर की सर्वश्रेष्ठता को सामने लाते हैं, और ऐसी कहानियां बनाते हैं, जिन्हें हम कभी नहीं भूलते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित