नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का एक विमान कार्गो में धुएं के संकेत के बाद वापस लौट आया।

प्राप्त सूचना के अनुसार, उड़ान संख्या एआई 2939 दिल्ली से अहमदाबाद जा रही थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान के कार्गो में धुएं के संकेत मिलने के बाद पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान को वापस दिल्ली में उतारने का फैसला किया। दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई।

बयान में कहा गया कि यात्रियों को अहमदाबाद भेजने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा एयर इंडिया के लिए सबसे अधिक महत्व रखती है। हालांकि दिल्ली में लैंडिंग के बाद जांच में धुएं की चेतावनी गलत पायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित