नोएडा , दिसंबर 01 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत विभिन्न विभाग के आठ अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर उनका वेतन रोक दिया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभाग में कार्यरत आठ अफसरों द्वारा उनके विभाग से संबंधित एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) लंबित समस्याओं के सम्बन्ध में समयबद्ध निस्तारण नहीं करने और लापरवाही किए जाने पर उन्हें दोषी करार देते हुए उनका वेतन रोक दिया गया।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आदेशों की अवहेलना किय जाने तथा संबंधित विभाग के अफसरों को प्राप्त 12 से अधिक जन शिकायतें एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) समय पर नहीं किये जाने की वजह से यह कार्रवाई की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित