लखनऊ , दिसंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश की पहचान खराब कानून-व्यवस्था से जुड़ी थी, लेकिन आज प्रदेश की बेहतरीन कानून-व्यवस्था पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन रही है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह इसी उत्तर प्रदेश से सांसद हैं। लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थल उस विचारधारा का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणाएं उससे भी कहीं अधिक बुलंद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और उसी तर्ज पर सपा ने उत्तर प्रदेश में परिवारवाद को फैलाया। भाजपा की राजनीति सेवा और समर्पण पर आधारित है। श्री मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है। यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भाजपा सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को प्राथमिकता दी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां करीब 25 करोड़ लोग ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे, वहीं आज लगभग 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी की जयंती का भी उल्लेख किया और कहा कि महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

बीमा योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पहले एक गरीब व्यक्ति बीमा के बारे में सोच भी नहीं पाता था, लेकिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के जरिए आज देश के अंतिम व्यक्ति तक बीमा सुरक्षा पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चलते हुए केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है और सभी वर्गों को समान रूप से विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाएं देश को निरंतर प्रेरणा देती रहेंगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रसेवा का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित