लखनऊ/कानपुर, सितम्बर 30 -- कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को गरज चमक के साथ हुयी बारिश से लोगाें को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।

कानपुर में सुबह करीब 11 बजे आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और देखते ही देखते दृश्यता का स्तर काफी कम हो गया। इस बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी और तेज बारिश हुयी। बारिश से हालांकि जलभराव जैसी कोई समस्या सामने नहीं आयी मगर उमस कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के कारण यहां होने वाला भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच एक दिवसीय मैच में बाधा उत्पन्न हुयी।

मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को हुयी इस वर्षा को मानसून की विदाई का संकेत माना जा रहा है। वर्षा के कारण दुर्गा पूजा पांडालों में श्रद्धालुओं की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गयी हालांकि ज्यादातर स्थानों पर रेन प्रूफ पांडाल के कारण माता की आराधना मे कोई विघ्न बाधा उत्पन्न नहीं हुयी।

मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार रायबरेली, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, फतेहपुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर सहित आसपास के जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और मध्यम से तेज़ बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। वहीं प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, अमेठी, कानपुर नगर, बाराबंकी, हरदोई, फर्रुखाबाद, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, हापुड़, अमरोहा समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित