कानपुर , दिसंबर 25 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को चकेरी क्षेत्र में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि एसटीएफ ने नेपाल से भारत में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गुरुवार को कानपुर से गिरफ्तार करते हुए 13.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ अशोक लाल के रूप में हुई है, जो नेपाल के सिरहा जिले का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी को थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत प्रयाग हॉस्पिटल के पास कानपुर हाईवे अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से गांजे के अलावा 1700 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि नेपाल सीमा से बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की फील्ड यूनिट को सक्रिय किया गया और तस्करों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

सूचना की पुष्टि होने के बाद एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर कानपुर में संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नेपाल में सक्रिय तस्करों के संपर्क में था और वहीं से गांजा लेकर बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश तक उसकी आपूर्ति करता था।

अभियुक्त ने यह भी बताया कि नेपाल में रहने वाला एक व्यक्ति गांजा तैयार कर उसे भारत भेजता था, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग लोग इसकी डिलीवरी और वितरण का काम करते थे। कानपुर और आसपास के जिलों में गांजा पहुंचाने के लिए उसे अलग-अलग माध्यमों से भुगतान किया जाता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को हर खेप पहुंचाने पर 5000 रुपये तक दिए जाते थे।

इस मामले में थाना चकेरी, कमिश्नरेट कानपुर नगर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/22/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ अब इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार नेपाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से जुड़े हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित