कानपुर , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के बर्रा क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में एक नेपाली तस्कर को 13 किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने शुक्रवार को बताया कि एक गुप्त सूचना पर बर्रा थाना पुलिस और एसटीएफ के अधिकारियों ने बीती देर रात केयर पैथालाजी लैब से रामजानकी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते की नाकाबंदी की और अंडरपास से गुजर रहे झोला पकड़े तस्कर को धर दबोचा। तस्कर की पहचान नेपाल के सिरहा जिले के कजरा चौक निवासी प्रदीप कुमार कर्ण (35) के तौर पर की गयी।

तस्कर की तलाशी में झोले और बैग से 13 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गयी जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नेपाल का नागरिक है और बिहार के मधुबनी के रास्ते प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरस सप्लाई का काम करता है। पुलिस अभियुक्त द्वारा बताये गये ठिकानों के लिये रवाना हो गयी है जहां गिरोह के अन्य सदस्यों के जल्द पकड़े जाने की संभावना है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मादक पदार्थो के खिलाफ कानपुर पुलिस द्वारा शुरु किये गये अभियान के दूसरे दिन ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस दल को 50 हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप दिये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित