पौड़ी , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड में पौड़ी गढवाल जिले में द्वारीखाल की बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति अरोड़ा के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल (लंगूर) में 'अफसर बिटिया' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और भविष्य के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान सीनियर एवं जूनियर वर्ग की छात्राओं ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' थीम पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को बेटियों के महत्व का संदेश दिया। इसके साथ ही बालिकाओं द्वारा कविता पाठ के माध्यम से नारी सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रति जागरूकता का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने 'अफसर बिटिया' पहल के अंतर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बालिकाओं को शिक्षा, आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शील्ड प्रदान कीं, जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को उपयोगी पुस्तकें वितरित की गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित