पटना, सितंबर 27 -- बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक रविवार को दिल्ली में होगी, जिसमें पार्टी अपने सभी संभावित उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लेगी।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की पहली बैठक में पार्टी ने लगभग 26 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार के नामों पर मंथन किया था। रविवार को होने वाली बैठक में शेष बचे सीट पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चलेगा। सूत्रों के अनुसार बीते चुनाव में पार्टी 33 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी, इसलिए इन 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन कर लेना चाहती है। स्क्रीनिंग समिति के पास हर विधानसभा क्षेत्र के लिये तीन उम्मीदवारों के नाम पहुंच चुके हैं।
इसके अलावा पार्टी के दो बागी विधायकों मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्दार्थ को छोड दें तो 17 सीटिंग विधायकों का टिकट भी पक्का माना जा रहा है। हलांकि पार्टी ने सीटिंग सीट पर भी दूसरे उम्मीदवारों के नाम मंगवा रखे हैं। पार्टी जिस विधायक के परफार्मेंस से खुश नहीं दिखेगी उसका टिकट कट सकता है।
वैसे सीटों पर दावेदारी की बात करें तो फिलहाल कांग्रेस 54- 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय करने में जुटी है। इसके अलावा पार्टी दस और सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से मोलभाव करना चाहती है, लेकिन ये सीटें राजद तब कांग्रेस को दे पायेगी जब कांग्रेस के पास सही उम्मीदवार होंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस भले ही अपने उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है, लेकिन महांगठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और ये भी अभी तय नहीं है कि गठबंधन का कौन सा दल कौन सी सीट पर चुनाव लडेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित