सोनीपत , अक्टूबर 12 -- कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के आत्महत्या मामले के पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की है तथा जो भी आरोपी हैं उन्हें कानून के तहत सख्त सजा मिलनी चाहिए।
श्री ब्रह्मचारी ने रविवार को बताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के संवेदना पत्र लेकर मृतक अधिकारी के परिवार से मिले हैं और पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने हरियाणा के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि जब प्रदेश का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है। उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है और गोहाना जैसे इलाकों में अपराध तेजी से बढ़ा है ।
उन्होंने कहा कि गोहाना में शिक्षा के विस्तार को लेकर कहा कि आने वाले दो से तीन महीनों में शहर में एक आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी से युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार की तैयारी में नई दिशा मिलेगी।
श्री ब्रह्मचारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एक साल के कार्यकाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई उम्मीदें थीं, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में मेट्रो की मांग तीन बार उठाई गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि खरखौदा मारुति प्लांट में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की मांग अब तक अधूरी है।
उन्होंने कहा कि कुंडली बॉर्डर तक मेट्रो लाई जा रही है, लेकिन सोनीपत तक विस्तार की मांग अब भी अधूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि क्षेत्र की नौ विधानसभा क्षेत्रों में किसी एक जगह बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जाना चाहिए, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और अपराध के बढ़ने से हर वर्ग परेशान है। किसान, मजदूर और आम नागरिक सभी हताश हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित