बारां , दिसम्बर 20 -- राजस्थान के बारां जिले के अटरू निवासी कांग्रेस के एक कार्यकर्ता गोविंद सिंह अटलपुरी की दिल्ली में कांग्रेस की हुई रैली के बाद अब तक चर्चा हो रही है।

चौदह दिसंबर को कांग्रेस के आह्वान पर दिल्ली में 'वोट चोर-गद्दी छोड़' महारैली में बारां जिले के अटरू कस्बे से प्रदेश कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गोविंद अटलपुरी ने पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ बोलेरो कैंपर पर बनवाये गये विशेष रथ के साथ भाग ही नहीं लिया, वरन् कड़कड़ाती सर्दी में पूर्वाह्न 11 बजे से महारैली के समापन तक देश के शोषितों, वंचितों, पीड़ितों एवं दलित के अतीत को प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित किया।

अटलपुरी ने नंगे बदन, कमर के नीचे टाट की बोरी लपेटकर नंगे पैर एवं गले में हांडी लटकाकर, एक हाथ में लाठी दूसरे हाथ में 'वोट चोर गद्दी छोड़' जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस महारैली में इस अंदाज में देख कर मंच तक के नेताओं की नजरें भी इनायत हुई। रामलीला मैदान जाते समय गोविंद अटलपुरी की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात हुई। श्री गांधी के स्नेही व्यवहार से अटलपुरी अभिभूत हैं।

इससे पहले गोविंद अटलपुरी अपने बोलेरो कैंपर गाड़ी पर बनाये गये विशेष रथ के साथ श्री गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र के शेगांव से श्रीनगर के लाल चौक तक और भारत जोड़ो नया यात्रा में इंफाल के मणिपुर से मुंबई महाराष्ट्र तक, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में सासाराम से पटना तक स्वयं के खर्चे पर कदमताल कर चुके हैं। संविधान बचाओ रैली के उद्घाटन में महू इंदौर जाकर भी भाग ले चुके हैं। हर कार्यक्रम में उनका नवाचार दिखाई देता है, जो आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित