चेन्नई, सितंबर 30 -- कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को तमिलनाडु के करूर का दौरा किया और भगदड़ में मारे गए लाेगों तथा घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

उनके साथ कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी गिरीश चोडणकर, प्रदेश इकाई के प्रमुख सेल्वापेरुंथगई के., कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेश कुमार, करूर सांसद सुश्री जोथिमणि और अन्य वरिष्ठ नेतागण भी थे।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने करुर के उस क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां गत शनिवार रात एक राजनीतिक रैली में भगदड़ के बाद 41 लोगों की कुचल जाने से मौत हो गयी थी। इस रैली का आह्वान अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय की पार्टी टीवीके ने किया था।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने घटना स्थल पर सैकड़ों जूते, चप्पल और बिखरे हुए निजी सामान का मंजर देखा । उन्होंने पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्याें , भीड़ के बढ़ने और सुरक्षा चूक जैसे मुद्दों पर जानकारी ली।

इसके बाद, प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और डॉक्टरों से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। श्री वेणुगोपाल ने जवाबदेही और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्थागत सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित