नयी दिल्ली, सितम्बर 29 -- कांग्रेस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह हैरानी की बात है कि भाजपा श्री गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले अपने प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

पार्टी ने सोमवार को कहा कि भाजपा प्रवक्ता की यह धमकी अतिश्योक्ति नहीं है बल्कि सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। कांग्रेस के लिए यह न्याय की लड़ाई है और ऐसी धमकियां देकर भाजपा ने हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी देने वाले संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला किया है। श्री गांधी को पहले भी विभिन्न अवसरों पर धमकियां दी जाती रही हैं लेकिन भाजपा प्रवक्ता की लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री गांधी को लाइव टेलीविजन शो पर जान से मारने की यह धमकी उसकी मंशा पर गंभीर सवाल उठाती है।

कांग्रेस ने एक बयान में सवाल किया कि क्या श्री गांधी के खिलाफ कोई बड़ी और भयावह साजिश हो रही है इसलिए भाजपा जान से मारने की धमकियों की राजनीति का समर्थन करती है। अगर ऐसा नहीं है तो भाजपा को तत्काल अपने प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

कांग्रेस पार्टी ने गाली देने वाले भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुये कहा है कि भाजपा नेतृत्व को इस मामले में देश से माफी मांगनी चाहिये। इस तरह की धमकी श्री गांधी को देश के लोगों के लिए खड़े होने और संविधान की रक्षा करने से नहीं रोक पाएगी।

कांगेस का कहना है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है इसलिए पार्टी नेता के सी वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित