नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक "सच्चा और समर्पित कांग्रेसी" बताया, जिन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ कानपुर के लोगों की सेवा की।

श्री खरगे ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखा, "संप्रग सरकार में मेरे सहयोगी रहे श्रीप्रकाश जायसवाल जी के निधन की खबर अत्यंत हृदय विदारक है। उनका जाना कांग्रेस पार्टी के लिए भी एक बड़ी क्षति है।" उन्होंने आगे कहा कि "दुःख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ।"गौरतलब है कि श्रीप्रकाश जायसवाल ने केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया था। वह कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के कानपुर से संबंधित मुद्दों पर अपने काम के लिए जाने जाते थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा श्री जायसवाल के निधन से राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में एक खालीपन आ गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता के रूप में, उन्हें उनकी ईमानदारी और कानपुर के लोगों के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित