चंडीगढ़ , अक्टूबर 08 -- हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ ही पार्टी में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है।

मीडिया से बुधवार को बातचीत में श्री विज ने कहा, "लगभग नौ महीने बाद कांग्रेस ने अपना नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष चुना है, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के पहले ही दिन कांग्रेस में पोस्टर वार शुरू हो गया। पोस्टरों से सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को गायब कर दिया गया है। "उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, " यह तो अभी शुरुआत है, आगे-आगे देखिए किस तरह कांग्रेस अपने ही नेताओं को साफ करती जायेगी।"ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज भी आंतरिक कलह, वर्चस्व की लड़ाई और गुटबाजी में उलझी हुई है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की जनता का विश्वास अब कांग्रेस से पूरी तरह उठ चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित