कोटा , दिसंबर 24 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया है कि यदि कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) में घोटाला नहीं किया होता, तो आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा होता।

श्री दिलावर राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी में निकाली जा रही विकास रथ यात्रा में जुल्मी और नालोदिया गांवमें आयोजित रथ यात्रा की स्वागत सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार अब इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को टोंटी के जरिए घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन प्रारंभ किया और राजस्थान सरकार को हजारों करोड रुपये देकर राजस्थान की जनता को घर में ही नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने की योजना बनायी, लेकिन उस समय की अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार घर-घर पानी पहुंचाने का सारा धन खा गयी।

उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के नाम पर फर्जी भुगतान उठाये गये और न तो पाइपलाइन डाली और न ही टंकियां बनाई और उनका पैसा उठा लिया गया। कहीं पाइपलाइन डाली भी तो टूटी-फूटी डाल दी, जिसके चलते लोगों को घर में नल से पीने का पानी मिलने का सपना साकार नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही जेजेएम में कांग्रेस द्वारा किये गये घोटाले की जांच शुरू की गयी और जांच में पकड़े गये पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी आठ महीने जेल में रहकर आये हैं और अभी जमानत पर है। उन्होंने कहा कि अब जांच के दायरे में कई बड़े अधिकारी भी आ रहे हैं जो सब इस मामले में जेल जाएंगे।

श्री दिलावर ने कहा कि श्री शर्मा ने लोगों के लिए घर-घर पानी पहुंचाने वाली इस योजना पर फिर से काम शुरू किया है और आगामी छह महीने में रामगंज मंडी के हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा। कोई भी घर पाइपलाइन से पानी आपूर्ति से अछूता नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित