रामनगर , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस ने बुधवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने और दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
रानीखेत रोड पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को दोहराया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सशक्तिकरण और सम्मान की बात करने वाली सरकार में ही महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई मामलों में भाजपा से जुड़े लोगों की भूमिका उजागर हुई है, लेकिन सरकार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में केवल छोटे स्तर के लोगों को ही जेल भेजा गया है, जबकि इस मामले में शामिल प्रभावशाली और वरिष्ठ नेताओं को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बजाय साक्ष्य छिपाने का काम किया है, जिससे सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित