जयपुर , नवम्बर 23 -- राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 पर दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष के नेता पुरानी मानसिकता के चलते धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून के विरुद्ध अनर्गल बयान देते हुए आमजन को भड़का रहे हैं।

श्री पटेल ने रविवार को जारी बयान में कहा कि किसी धर्म, जाति या मजहब का साथ देना स्वीकार्य है, लेकिन लोकतंत्र प्रक्रियाओं का पालन करते हुए राजस्थान विधानसभा में पारित कानून के विरुद्ध जानबूझकर गलत शब्दावली का प्रयोग करना सही नहीं है। यह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के बयान किसी एक धर्म विशेष के प्रति राजनीतिक स्वार्थपूर्ति को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में अनुसूचित जाति की बालिका को बहला-फुसला करके धर्मांतरण करवाया जा रहा है, जिसकी वह हिमायत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जिसने धर्मान्तरण के विरूद्ध सख्त कानून बनाया है। सजा, जुर्माना, संगठित रूप से अपराध कारित, अपराध की पुनावृत्ति के संबंध में सख्त प्रावधान किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित