भुवनेश्वर , अक्टूबर 15 -- कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी ने बुधवार को नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री माझी ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्तचरण दास और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ नुआपाड़ा में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री माझी ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद 2024 का विधानसभा चुनाव नुआपाड़ा से निर्दलीय के रूप में लड़ा था। उन्हें 51,000 से अधिक वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन प्रदेश पार्टी अध्यक्ष शरत पटनायक को 15,000 से कुछ अधिक वोट मिले।
भाजपा ने नुआपाड़ा से चार बार विधायक रहे दिवंगत राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र श्री जय ढोलकिया को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। श्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था। जय ढोलकिया अपने समर्थकों के साथ 11 अक्टूबर को भाजपा में शामिल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित