अजमेर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में एकजुटता के दावों के बीच रविवार को यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) पर्यवेक्षक अशोक तंवर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट समर्थकों के बीच नारेबाजी और तीखी नोंक झोंक हो गई।

निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने संबोधन के दौरान लगे आरोपों की सफाई दी तो गहलोत गुट के राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे माहौल अचानक गर्मा गया।

श्री जैन ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे, जबकि पहले के कार्यकाल में पार्टी को भारी हार झेलनी पड़ी थी। इस बयान पर गहलोत समर्थक भड़क उठे और नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते दोनों गुटों के समर्थकों में जुबानी झड़प शुरू हो गई और बैठक का माहौल शोर-शराबे में बदल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित