रायपुर, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे दो गांवों में गायों के कथित मौतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जांच समिति की घोषणा की है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को जांच समिति का संयोजक बनाया गया है। छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद, प्रमोद दुबे पूर्व महापौर, दीपक मिश्रा पीसीसी महामंत्री समेत एक दो कांग्रेस के कार्यकर्ता बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। इस जांच समिति की घोषणा शुक्रवार को ही की गई थी। तथा इधर शनिवार की शाम एक्स के जरिए गौठानों में हुए गायों की कथित मौतों का वीडियो जारी किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित