रांची , नवंबर 29 -- कांग्रेस के 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली को लेकर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में दो दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक रखी गई है।

बैठक में प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की जाएगी। किस प्रकार सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है अगर चुनाव आयोग की नियत साफ़ होती तो लिस्ट डिजिटल सर्चबल और मशीन रीडेबल होती और चुनाव आयोग 30 दिनों की हड़बड़ी नहीं दिखाता बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही पर ध्यान देता है।

इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने दी।

श्री सिन्हा ने कहा कि एसआईआर के नाम पर जिस तरह पूरे देश में अफ़रा-तफरी का माहौल मचा हुआ है 16 बीएलओ की जान चली गई छह से अधिक बीएलओ तनाव में आत्महत्या करने को मजबूर हो यानी एसआईआर कोई सुधार नहीं थोपा गया जुल्म है और कांग्रेस इस जुल्म के खिलाफ आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशव्यापी रैली का आयोजन करने जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित