जयपुर , दिसंबर 23 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अरावली पर्वतमाला को लेकर दिए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की आदत है कि तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए जनता में झूठ और भ्रम फैलाया जाए।

श्री शर्मा मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में यह बता कही। उन्होंने कहा कि इसी आदत से लाचार श्री डोटासरा और इनके नेताओं ने पहले सीएए कानून को लेकर जनता में भ्रम फैलाया, फिर एसआईआर को लेकर जनता को गुमराह किया और अब अरावली के खनन को लेकर जनता को गुमराह कर रहे है।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा की भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को यह आश्वस्त करना चाहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरावली के एक भी पत्थर का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा सरकार और केंद्र सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अरावली सरंक्षित क्षेत्र को परिभाषित किया जाए और अवैध खनन को पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जाए। इस परिभाषा के आधार पर जब तक कोई प्लान नहीं बन जाता, तब तक किसी प्रकार का खनन पट्टा जारी नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2002 में अरावली को परिभाषित किया था, उस दौरान ही खनन के सर्वोधिक पट्टे जारी किए गए थे, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 100 मीटर वाला नियम तय किया था। आज तक उसी 2002 वाले नियमों के आधार पर खनन किया जा रहा था जबकि अब 2025 के नियम में अरावली के 500 मीटर के दायरे में आने वाला क्षेत्र फिर चाहे वो 100 मीटर से छोटा ही क्यों ना हो, आरक्षित की जाएगी। इससे स्पष्ट है कि अरावली की नई परिभाषा में पहले से हो रहे खनन में कमी आएगी।

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ कल्पना के आधार पर अवैध खनन का आरोप लगा रही है। उन्होंने बतया कि भाजपा सरकार ने दो साल में अवैध खनन के खिलाफ जमकर कार्रवाई को अंजाम दिया है और इस दौरान 20 हजार 526 प्रकरण दर्ज किए , दो साल में 211.26 करोड रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई, 2228 एफआईआर दर्ज की गई, 1175 लोगों की गिरफ्तारी की गई, 19744 वाहन एवं मशीनरी जब्त की गई। भाजपा सरकार ने दो साल में अरावली के क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए 10 हजार 966 प्रकरण दर्ज किए एवं 136.78 करोड़ रुपए वसूल किए गए, 1002 एफआईआर दर्ज की गई और 10 हजार 616 वाहन जब्त किए गए और 300 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित