रायपुर , अक्टूबर 13 -- कांग्रेस के 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान के तहत पूरे प्रदेश में जारी हस्ताक्षर अभियान ने गति पकड़ी है। शनिवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने प्रदेश मुख्यालय स्थित राजीव भवन पहुँचकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को हजारों लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक सौंपे।
यह अभियान वर्तमान सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को दर्शाने और जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ से प्राप्त हस्ताक्षर इसकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत दे रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित