श्रीगंगानगर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अंकुर मगलानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में श्री मगलानी ने जिला परिषद निदेशक चुनाव में प्रत्याशी चयन में संगठन की भूमिका और सभी के लिए समान अवसर पर विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय और पंचायती राज चुनावों में निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की बात कही।
श्री मिगलानी ने सभी प्रकोष्ठों को पहले से अधिक सक्रिय करने और संगठन की गठन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों को तन-मन से स्वीकार कर विजय के संकल्प के साथ जुटने का आह्वान किया।
अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एम. डी. चोपदार के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक में जिला प्रभारी मोहम्मद आरिफ टाक ने कहा कि कांग्रेस को राज्य में मजबूती देने के लिए अल्पसंख्यक विभाग की इकाइयों का गठन किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित