नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने यहां शनिवार आरोप लगाया कि राज्य के रायबरेली में युवक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में कांग्रेस लोगों के बीच भ्रामक जानकारी फैला रही है।

श्रीमति मौर्य ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि फतेहपुर जिले के हरिओम वाल्मीकि की एक अक्टूबर की रात को रायबरेली के ऊंचाहार थाना में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात के एक बजे गांव के लोगों ने हरिओम को चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी बर्बरतापूर्ण पिटाई की, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

श्रीमति मौर्य ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की तो पता चला कि जिस भीड़ ने चोर समझकर हरिओम वाल्मीकि की पिटाई की थी, उसमें से अधिकांश दलित और पिछड़े ही थे। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस द्वारा घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करने के बावजूद राहुल गांधी ने घटना को जातिगत हिंसा, नफरत और भीड़तंत्र से जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी भी फैलाने का काम कर रहे हैं।

श्रीमति मौर्या ने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पत्र जारी कर हरिओम की हत्या को दलितों के साथ अत्याचार से जोड़ दिया। कांग्रेस हमेशा से इस तरह के मामलों पर राजनीति कर ओछी मानसिकता का परिचय देती है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन में जातीय तनाव फैलाने की सोची समझी राजनीति और रणनीति पर कार्य हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित