मुंबई , दिसंबर 26 -- केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत काम करने वाली मुंबई की नेशनल गैलरी फॉर मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) के एक विज्ञापन में भगवान गणेश को सांता क्लॉज के रूप में दिखाये जाने पर कांग्रेस और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
यह विज्ञापन मुंबई से प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी के एक प्रमुख दैनिक के पहले पन्ने पर छपा है। विज्ञापन में लिखा था, "निकस सैफ्रोनोव, रूसी संघ के राष्ट्रीय कलाकार, रोसनेफ्ट की ओर से प्रायोजित, ड्रीम विजन, 30/12/2025 से 15/1/2026, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट मुंबई, एकल कला प्रदर्शनी, प्रवेश निःशुल्क।"विज्ञापन की तस्वीर में भगवान गणेश को सांता क्लॉज की पोशाक पहने और 'बलालाइका' नाम का तार वाला रूसी वाद्य यंत्र बजाते दिखाया गया है। विज्ञापन में मॉस्को की पेट्रोलियम कंपनी रोसनेफ्ट को एनजीएमए मुंबई में कला प्रदर्शनी के सामान्य प्रायोजक के रूप में भी दिखाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित