कांगड़ा , जनवरी 11 -- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 20.19 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। यह कार्रवाई कांगड़ा के हनुमान घाट के पास एक वाहन की तलाशी के दौरान की गई।

कांगड़ा जिला पुलिस अधीक्षक (एसएपी) अशोक रतन ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि नौ जनवरी को हनुमान घाट पर एक शेड के पास संदिग्ध वाहन को जांच के लिए रोका गया था। तलाशी के दौरान वाहन से 20.19 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम, निवासी बस्ती मशियान (जीरा), और गुरदेव सिंह व राजबिंदर सिंह, निवासी कमलगढ़ गांव (फिरोजपुर, पंजाब) के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित