बलौदाबाजार, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के कसडोल थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पीसीद में एक स्कॉर्पियो वाहन से 39.78 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3.17 लाख रुपए बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ग्राम पीसीद के पास दबिश दी और संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसे आरोपी बिक्री के लिए छिपाकर ले जा रहे थे।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजा और वाहन दोनों को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कसडोल क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित