बलौदाबाजार , दिसंबर 01 -- त्तीसगढ में बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी में संचालित संस्कार हॉस्पिटल में प्रशासन ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। उपखंड अधिकारी रामरतन दुबे और बीएमओ रवि अजगल्ले के नेतृत्व में की गई संयुक्त छापेमारी में अस्पताल में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं।
जांच टीम के मुताबिक अस्पताल पिछले तीन वर्षों से बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि अस्पताल में एक 12वीं पास युवक दुखित राम साहू मरीजों के ऑपरेशन तक कर रहा था। टीम को नर्सिंग होम एक्ट के कई नियमों का उल्लंघन मिला-न योग्य डॉक्टर, न रजिस्टर्ड स्टाफ और न आवश्यक चिकित्सा उपकरण। इसके बावजूद यहां बड़े ऑपरेशन तक किए जा रहे थे।
गौरतलब है कि पिछले महीने एक गर्भवती महिला की मौत के बाद इस अस्पताल पर गंभीर सवाल उठने लगे थे। उसी मामले की गहन जांच के आधार पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कटगी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा पर चिंता और आक्रोश दोनों बढ़ गया है। प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित