श्रीनगर , नवंबर 28 -- कश्मीर में इस साल नवंबर का तापमान पिछले 17 वर्षों में सबसे कम दर्ज किया गया है। पूरे इलाके के लोग ठंड की चपेट में हैं जहां रात का तापमान सामान्य से बहुत नीचे चला जाता है।
ठंड की वजह से रोजमर्रा के कामों में बाधा उत्पन्न आ रही है और सर्दी में मुश्किलें बढ़ रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री सेल्सियस तक कम है, जबकि जम्मू संभाग के कई इलाकों में भी औसत से कम तापमान दर्ज किया गया है। इस इलाके में सबसे ठंडा श्रीनगर लेह हाईवे के पास जोजिला दर्रा रहा, जहां तापमान गिरकर-16 डिग्री सेल्सियस हो गया।
श्रीनगर में कड़ाके की ठंड वाला माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में यह और भी कम रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित