श्रीनगर , दिसंबर 25 -- जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बावजूद गुरुवार को कश्मीर घाटी में ईसाई समुदाय के सदस्यों की ओर से चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं के आयोजन के साथ क्रिसमस का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया।
क्रिसमस का मुख्य समारोह मौलाना आज़ाद रोड स्थित होली फैमिली कैथोलिक चर्च में आयोजित किया गया, जहाँ सुबह की प्रार्थना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। इस अवसर पर चर्च को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे वातावरण उत्सवमय हो गया। सांता क्लॉज की वेशभूषा में एक व्यक्ति ने बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर खुशियां साझा कीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित