श्रीनगर , दिसंबर 24 -- हाड़ कंपा देने वाली सर्दियों के लिये मशहूर कश्मीर के 40 दिन के 'चिल्ला-ए- कलां' के चौथे दिन बुधवार को कश्मीर घाटी में न सिर्फ मौसम शुष्क रहा बल्कि सुबह से हल्की धूप भी निकली रही। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 28 दिसंबर तक घाटी में मौसम सूखा रहने का अनुमान है।

विभाग ने एक बयान में कहा कि 24 से 28 दिसंबर तक घाटी में थोड़े बादल छाये रहेंगे लेकिन सूखा रहने का अनुमान है। विभाग ने कहा कि 29 दिसंबर को बादल छाये रह सकते हैं और इस दौरान घाटी के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है जबकि कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा 30 दिसंबर से एक जनवरी तक घाटी में बादल छाए रहेंगे, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी होगी। विभाग ने कहा कि दो से पांच जनवरी तक घाटी में मौसम हल्के से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहने की संभावना है। विभाग ने परिवहन व्यवसायियों और यात्रियों को ट्रैफिक पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी। अगले चार दिनों के दौरान जम्मू के मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है।

इस बीच, कश्मीर घाटी के ज़्यादातर हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया है। गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है, जहां 28 नवंबर को इस मौसम की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई थी, जब रात का तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था। घाटी के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि घाटी के दूसरे लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में रात का तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित