श्रीनगर , अक्टूबर 06 -- कश्मीर घाटी के ऊँचे इलाकों में सोमवार को ताज़ा बर्फबारी हुयी जो इस मौसम की पहली बर्फबारी है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश, बर्फबारी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जबकि कल हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार है।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में अफ़रवत, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सिंथन टॉप, बांदीपोरा जिले में राज़दान टॉप और गंदेरबल जिले में ज़ोजिला में बर्फबारी हुयी है।
श्रीनगर शहर और उसके आसपास और कई मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य के आसपास रहा, जबकि जम्मू के कई इलाकों में सामान्य से एक से पांच डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया। लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रात का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहा, कश्मीर संभाग में तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी और जम्मू संभाग में औसत से एक से छह डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित