कबीरधाम , नवंबर 26 -- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेन्द्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
विभागीय जांच में तीनों पर ड्यूटी के दौरान नशा करने, लंबे समय तक अनाधिकृत अनुपस्थित रहने और बार-बार अनुशासनहीनता की पुष्टि हुई है।
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पंकज पटेल के अनुसार, जांच रिपोर्ट में आरक्षक अनिल मिरज 334 दिनों की गैरहाजिरी, 24 से अधिक पूर्व दंड और कर्तव्यच्युति के दोषी पाए गए। वहीं आरक्षक आदित्य तिवारी बंदी पेशी जैसी अत्यंत संवेदनशील ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में सोते हुए मिले और कुल 91 दिन अनुपस्थित रहे। चालक आरक्षक राजेश उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शराब के नशे में पकड़ा गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित