मुरैना , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश के मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ ने सबलगढ़ तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत रिकॉर्ड रूम से की गई, जहां वर्षा के पानी के रिसाव के कारण दीवारों में दरार आ गई थीं और अभिलेख प्रभावित हुए थे। इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार आशीष जायसवाल को रिकॉर्ड को तत्काल सुखवाने और संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही कमरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रिकॉर्ड की कोडिंग किए जाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद कलेक्टर ने तहसील न्यायालय एवं झुंडपुरा सर्किल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवेदकों ने शिकायतें दर्ज कराईं।
सबलगढ़ निवासी कमलेश रावत ने शिकायत की कि उनका नामांतरण लंबित है तथा संबंधित बाबू का तबादला जौरा एसडीएम कार्यालय हो जाने के बावजूद वह फाइल अपने साथ ले गया और रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा रहा है। वहीं एक अन्य आवेदक श्री पप्पन ने बताया कि उनके पुत्र की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी, परंतु उन्हें अब तक सरकारी सहायता का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर ने तत्काल फाइल मंगवाकर परीक्षण किया और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तत्कालीन एसडीएम सबलगढ़ के रीडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित