मुरैना , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय स्थित पुराने बस स्टैंड पर आज रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस स्तंभ का निर्माण मुरैना नगर पालिक निगम द्वारा कराया गया है।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की महापौर श्रीमती सारदा सोलंकी ने मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अतिथियों के गले में पटका पहनाकर सम्मान किया।
इसी बीच जब कलेक्टर लोकेश रामचंद्र जांगिड़ के गले के लिए पटका कम पड़ गया, तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तुरंत अपना पटका निकालकर महापौर श्रीमती सोलंकी को दिया। इसके बाद महापौर ने वह पटका कलेक्टर के गले में पहनाकर गुलदस्ता भेंट किया और उनका अभिनंदन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित