मुरैना , नवंबर 25 -- मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज से एक नई पहल की शुरुआत की है। अब जिले की विभिन्न तहसीलों में साप्ताहिक आधार पर तहसील स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
इस क्रम में पहली तहसील स्तरीय जनसुनवाई आज मंगलवार को अंबाह तहसील मुख्यालय में आयोजित की गई, जहां कलेक्टर स्वयं उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनेंगे।
जिला स्तरीय जनसुनवाई पूर्व की तरह कलेक्ट्रेट कार्यालय मुरैना में ही आयोजित होती रहेगी। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और संबंधित अधिकारी तय समय पर मौजूद रहेंगे।
अंभाह को छोड़कर अन्य तहसीलों के आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने आवेदन जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट मुरैना में प्रस्तुत करें। वहीं अंबाह तहसील के आवेदक अंबाह में ही कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं रख सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित