नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया तथा उपमुख्यमंत्री डी. के. शिव कुमार के बीच चल रहे कथित विवाद के मद्देनजर शनिवार को यहां बैठक की और समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किया।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में पार्टी को एक सूत्र में बनाए रखने और शांति से समस्या के समाधान को लेकर पार्टी नेतृत्व गंभीर हो गया है। शनिवार की बैठक में इस मुद्दे पर गहन विचार विमर्श को आगे बढ़ाते हुए रविवार को भी इसी मसले पर बैठक हो सकती है। बताया जा रहा है कि कल की बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी मौजूद रहने की संभावना है।
श्री खरगे के आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जारी खींचतान के मसले को सुलझाने पर व्यापक चर्चा हुई। बताया गया है कि बैठक में प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई ताकि सरकार को स्थिरता के साथ चलाया जा सके। उपमुख्यमंत्री डी. के. शिव कुमार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं। बताया गया है कि बैठक में कर्नाटक के राजनीतिक हालात के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।
कर्नाटक में किसी तरह से कुर्सी के लिए कोई तनाव नहीं है और दोनों नेताओं के बीच मतभेद नहीं है - यह संदेश शनिवार सुबह मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के आवास पर उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के साथ नाश्ते की मेज पर मुलाकात के बाद देने का प्रयास किया गया। मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री ने भी कहा कि किसी तरह का मनमुटाव नहीं है और उन्होंने 2028 तथा 2029 के एजेंडे पर विचार विमर्श किया।
दोनों नेताओं ने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है लेकिन हाईकमान जो आदेश देगा उसका पालन किया जाएगा। दिल्ली में चल रही बैठक के बाद दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया जा सकता है। उन्हें कब बुलाया जाना है और उसमें क्या फैसला सुनाया जाना है इस बारे में रविवार की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित