बेलगावी , दिसंबर 19 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने शुक्रवार को मंत्री एचसी महादेवप्पा पर अपना हमला तेज करते हुए दलित कल्याण के कोष के दुरुपयोग को लेकर उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की है।

कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चालवड़ी नारायणस्वामी ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्री पर दलित उत्थान के वादों को पूरा करने में विफल रहने और इसकी बजाय संसाधनों को व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

श्री नारायणस्वामी ने दावा किया कि राज्य ने इस साल अनुसूचित जाति उप-योजना (एसईपीए) और आदिवासी उप-योजना (टीएसपीए) के तहत विकास के लिए 42,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन इसका केवल एक छोटा सा हिस्सा ही लाभार्थियों तक पहुंचा है।

उन्होंने कहा, "पिछले तीन सालों में दलित कल्याण के लिए रखे गए 39,000 करोड़ रुपये का दूसरों के लिए गारंटी के तौर पर दुरुपयोग किया गया है। इस पैसे का इस्तेमाल गंगा कल्याण योजना के तहत आवास, व्यापार सहायता, युवा रोजगार और सड़कों जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए किया जाना चाहिए था।"विपक्ष के नेता ने श्री महादेवप्पा पर बाबासाहब आम्बेडकर के आदर्शों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने मौजूदा प्रशासन को दलित विरोधी बताते हुए एसईपीए और टीएसपीए फंडों को दूसरे उद्देश्यों के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वंचित समुदायों को 'धोखा' दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित