बेंगलुरु , नवंबर 23 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने रविवार को राज्य में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए इन खबरों को मीडिया द्वारा संचालित एवं निराधार करार दिया।
श्री सिद्दारमैया ने बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की और इस मुलाकात को एक नियमित बातचीत बताया।
उन्होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने आगे कहा कि चर्चा संगठनात्मक मामलों और बेंगलुरु नगर निगम चुनावों सहित आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर केंद्रित थी।
मुख्यमंत्री बदलने के सवालों का तीखा जवाब देते हुए श्री सिद्दारमैया ने कहा, "यह केवल अटकलें हैं। आपने (मीडिया ने) इसे बनाया है।" उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे और और भविष्य का बजट भी पेश करेंगे।
कर्नाटक के कई विधायकों और विधान पार्षदों द्वारा 2023 के सत्ता-बंटवारे के फार्मूले पर जोर देने के लिए नयी दिल्ली में डेरा डाले जाने की खबरों पर श्री सिद्दारमैया ने कहा कि उन्होंने श्री खरगे से उन बैठकों के बारे में कोई सवाल नहीं किया है।
उन्होंने कहा, "विधायकों को जाने दीजिए लेकिन आलाकमान जो भी कहेगा अंततः हम सभी को उसे मानना होगा। चाहे मैं हूं या डी के शिवकुमार सभी को इसे मानना होगा।"श्री सिद्दारमैया के मुख्यमंत्री पद पर ढाई साल पूरे होने के साथ ही नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं और बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने की अटकलें भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने अभी तक ऐसी किसी व्यवस्था की पुष्टि नहीं की है हालांकि 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद से इस पर व्यापक रूप से चर्चा हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित