नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरू में बुधवार रात घर में घुसकर महिला से दरिंदगी और सामूहिक बलात्कार की घटना पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कांग्रेस के शासन में कर्नाटक में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल और ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में अब महिलाएं अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में तीन लोगों ने जबरन घुसकर एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित