बेलगावी , अक्टूबर 10 -- कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक शख्स ने शादी के चार माह बाद ही पत्नी की हत्या कर दी और शव बिस्तर के नीचे छिपाकर भाग गया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान आकाश कंबर के रूप में की, जिसने अपनी 20 वर्षीय पत्नी साक्षी कंबर की तीन दिन पहले हत्या कर दी।

यह घटना तब सामने आयी जब आकाश की मां घर लौटी और साक्षी का शव बिस्तर के नीचे छिपा पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

जांचकर्ताओं ने कहा कि आकाश का फोन पत्नी की हत्या के बाद से ही बंद है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है। पीड़ित के परिवार ने आकाश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित