बेेंगलुरू , अक्टूबर 09 -- कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने स्वीकार किया है कि मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों ने अपने पदों को लेकर मांगें रखी हैं और यदि "उन्हें हटाया गया है तो मुख्यमंत्री स्थिति के अनुसार आलाकमान से बात करेंगे।"गौरतलब है कि यह टिप्पणी राज्य में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों के बीच आयी है। श्री परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिए जाते हैं।
उन्होंने कहा, "यह हम तय नहीं करते। इसे आलाकमान स्तर पर देखा जाता है। हमारी चिंता यह है कि हमें नहीं पता कि ये खबरें कौन फैला रहा है या किसने दावा किया है कि फेरबदल होगा। हमें नामों के लिए पहले ही सुझाव मिल चुके हैं।"उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों को दोपहर के भोजन पर बुलाने की खबरों पर भी टिप्पणी करते हुयेकहा, "मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों को दोपहर के भोजन पर बुलाना कोई नयी बात नहीं है। यह विश्वास का विषय है। क्या हमें दोपहर के भोजन के बाद उन्हें विश्वास में लेना चाहिए?"इससे पहले वरिष्ठ मंत्री सतीश जारकीहोली ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस आलाकमान से अगले महीने सरकार के मध्यावधि कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद में संभावित बदलाव को लेकर चल रही अटकलों पर ध्यान देने का आग्रह किया था। इस अनिश्चितता ने पार्टी और राज्य की नौकरशाही में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। कुछ लोग इसे नवंबर क्रांति कह रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित