जयपुर , नवंबर 24 -- राजस्थान में जयपुर जिले में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने एवं कर्तव्य का पालन नहीं करने पर एक सुपरवाइजर को निलम्बित कर दिया गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (आदर्श नगर ) श्यामा राठौड़ ने सोमवार को बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार मेहरा को सुपरवाईजर नियुक्त किया था। उक्त कार्मिक द्वारा चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में, घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई जिससे विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य बाधित हुआ।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना एवं विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे राष्ट्रीय महत्ता के कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर श्री मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलंबन काल में उक्त कार्मिक का मुख्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित