चेन्नई, सितंबर 27 -- तमिलगा वेत्री कजगम (टीवीके) के संस्थापक और अभिनेता से नेता बने विजय ने करूर में शनिवार रात अपनी राजनीतिक रैली में हुई दुखद भगदड़ पर कहा, "मेरा दिल टूट गया है"। इस भगदड़ में अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है।

घटना के कुछ घंटों बाद श्री विजय ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, "मेरा दिल टूट गया है।"उन्होंने कहा कि जानमाल के नुकसान पर उन्हें "असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख" हो रहा है।

उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

अभिनेता-राजनेता ने घायलों और अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की और आश्वासन दिया कि इस दुखद समय में उनकी संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

श्री विजय ने चेन्नई के लिए रवाना होते समय त्रिची हवाई अड्डे पर प्रतीक्षारत मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था।

विधानसभा चुनावों से पहले अपने राजनीतिक संपर्क कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत करूर में एक संक्षिप्त संबोधन के बाद, आज देर रात चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुँचने पर भी मीडिया से दूर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित