नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़ के पीड़ित परिवारों से आज मंगलवार सुबह मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
पार्टी ने उस हादसे में मारे गये 41 लोगों के परिजनों को ढाई - ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं।
श्री वेणुगोपाल ने सुबह मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी गिरीश चोडणकर, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई, कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेश कुमार, करूर सांसद जोथिमणि और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे। श्री वेणुगोपाल ने राज्य सरकार से इस त्रासदी की पूरी निष्पक्ष जांच और पीड़ितों के लिए दीर्घकालिक सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित