चेन्नई, सितंबर 28 -- तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी प्रमुख श्री विजय थलापति ने करूर में भगदड़ से मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उनके आश्रितों को 20- 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "कल करूर में जो कुछ अकल्पनीय रूप से घटित हुआ, उसे लेकर मैं व्यथित हूं है। इस बेहद दुखद स्थिति में किसी अपने को खोने का गम, मैं इस दर्द को कैसे बयां करूं।
श्री विजय ने लिखा कि आप सभी के चेहरे मेरे जेहन में उभर रहे हैं स्नेह और प्यार दिखाने वाले अपने लोगों के बारे में सोचकर मेरा दिल और भी द्रवित हो उठता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित